Wednesday, June 6, 2007

भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ओजस्वी कवि ओर प्रखर वक्ता है। राजनीति में सक्रिय रहते हुए भी उनके संवेदनशील और हृदयसपर्शी भाव कविताओं के रूप में प्रकट होते रहे। उनकी कविताओं ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई ओर पाठकों द्वारा सराही गईं। उनकी कविताओं में स्वाभिमान, देशानुराग, त्याग, बलिदान, अन्याय के प्रति विद्रोह , आस्था एवं समर्पण का भाव है।




1 comment:

संजय बेंगाणी said...

क्या बात है भाई, सुमनसौरभ के साथ कोई जुगल बन्धी है क्या?