नवेली साल
- विमलेश बंसल ‘आर्या’
नवेली साल का आना बधाई हो बधाई हो ।
खुशी के गीत मिल गाना बधाई हो बधाई हो॥
1. कमाई धर्म की करके, जगत खुशियों से भर दें हम।
1. कमाई धर्म की करके, जगत खुशियों से भर दें हम।
गरीबों दीन दुःखियों और, सभी के पेट भर दें हम।
अतिथि विद्वान का आना बधाई हो बधाई हो॥
मान से पान करवाना बधाई हो बधाई हो॥ नवेली _ _ _ _
2. प्रेम भर-भर के बाटें हम, खुशी का पार न भगवन।
सभी हँस मिल के खेलें हम, खिले आर्यों का यह उपवन।
खुशी के गीत तब गाना बधाई हो बधाई हो॥ साजो संगीत हो जाना बधाई हो बधाई हो॥ नवेली _ _ _
_3. ईर्ष्या द्वेष को छोड़ें प्रेम कर मित्र बन जावें। कँटीले कंटकों से भी, सुलझ कर हम निकल जावें। निडरता वीरता लाना बधाई हो बधाई हो॥ गंभीरता धीरता लाना बधाई हो बधाई हो॥ नवेली _ _ _ _
4. पंचयज्ञों का पालन कर, जगत में आर्य कहलावें। ॠण से उॠण हो तभी, कर्म निष्काम बन जावें। ॠषि के गीत तब गाना बधाई हो बधाई हो ॥ यज्ञ घर-घर में करवाना बधाई हो बधाई हो॥ नवेली _ _ _ _
5. तुम्हारी ज्योति से चमकें, सभी को रोशनी दे कर। विकल्पों से हटा संकल्प, सबके उर में भर-भर कर। उरों का दीप बन जाना बधाई हो बधाई हो॥ दीप से दीप जल जाना बधाई हो बधाई हो॥ नवेली _ _ _ _
6. बजे स्वर ज्ञान की दुंदुभी, पताका ओ3म् के नीचे। वैदिक धर्म की जय हो, चलें मिलकर के सब पीछे। प्रभु के गीत तब गाना बधाई हो बधाई हो॥ विमल सब आर्य बन जाना बधाई हो बधाई हो॥ नवेली _ _ _ _
7. विदेशी संस्क्रति को तज स्वदेशी को ही अपनायें। जनवरी मंथ को त्यज दें, चैत्र शुरुआत बन जाये।
बसंत नव वर्ष का आना बधाई हो बधाई हो॥ उमंग उल्लास भर जाना बधाई हो बधाई हो॥ नवेली _ _ _ _खुशी के गीत मिल गाना बधाई हो बधाई हो॥
बसंत नव वर्ष का आना बधाई हो बधाई हो॥ उमंग उल्लास भर जाना बधाई हो बधाई हो॥ नवेली _ _ _ _खुशी के गीत मिल गाना बधाई हो बधाई हो॥
4 comments:
Ek se badhkar ek sundar vichar..badhiya laga..navvarsh mangalmay ho aapko!!!
Aapko bhi nav varsh mubarak ho.
बहुत सुन्दर आपको भी नये साल की बहुत्र बहुत बधाई
बहुत बढ़िया!!
--
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।
हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.
मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.
नववर्ष में संकल्प लें कि आप नए लोगों को जोड़ेंगे एवं पुरानों को प्रोत्साहित करेंगे - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।
निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।
वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
आपका साधुवाद!!
नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!
समीर लाल
उड़न तश्तरी
Post a Comment