राजीव कुमार
मोदी के स्वच्छता अभियान को कौन जमींदोज
कर रहा है क्या आपको पता है। इस स्वच्छता अभियान को जमींदोज आवारा कुत्ते, बंदर और कुत्ते पालने वाले लोग कर रहे हैं। देश में इन आवारा कुत्तों पर
लगाम लगाने वाला कोई नही है। जब कोई राहगी किसी परिस्थितिवश देर रात अपने गंतव्य पर
पैदल जाता रहता है तो उसके गंतव्य पर जाने
में ये बड़े बाधक ये आवारा कुत्ते होते हैं। ये आवारा कुत्ते उस पथिक को काटने से
नही चूकते। देश में कई बच्चियों की हृयय विदारक मौत इन आवारा कुत्तों के काटने से
हुई है। ज्यादातर इन आवारा कुत्तों के शिकार वृद्ध और बच्चे होते है।
इतना ही नही देश हो या राजधानी जहां-तहां
ये आवारा कुत्ते गलियों और सड़कों पर गंदगी मचाये रखे हैं फिर भी कोई इन आवारा कुत्तों
की जनसंख्या पर लगाम लगाने वाला नही है। नगर पालिका हो या नगर निगम इनके कान पर जूं तक नही रेंगता। निगमों
के ये अधिकारी अपने कर्तव्य का ठीक से पालन तक नही करते। अपने राजधानी दिल्ली का
ही हाल देखिये जहां-जहां अवैध निर्माण होते हैं वहां निगम के अधिकारियों की पूरी रजामंदी
होती है बिना इनकी धन से पूजा किये कोई अवैध निर्माण नही कर सकता लेकिन जहां सामाजिक
हित की बात होती है वे उस पर हाथ पर हाथ रख के बैठे रहते हैं। राजधानी में सफाई कर्मचारी
सिर्फ प्रमुख सड़कों पर ही सफाई करते हैं छोटी गलियों में तो वे देखते ही नही, कभी-कभी भूले-विसरे झाड़ू लगा दी तो बड़ा एहसान। दुष्परिणाम यह होता है कि
कुत्तों की गंदगी जहां-तहां फैली रहती है। दिल्ली के उत्तम नगर के संजय इंक्लेव का ही उदाहरण
लेते है यहां तो गंदगी का राज है। यहां के
सफाईकर्मी छोटी गलियों में जल्दी झाड़ू लगाते ही नही हैं। यहां के वीआईपी लोग हैं
उनके कुत्ते रखने के शौक ने और गंद मचा रखा है। इन कुत्ते वाले साहबों के घर का अगवाड़ा
साफ रहना चाहिये इन कुत्तों को जब पोट्टी करवाना होता है तो पड़ोस के किसी छोटी गली
में आकर गंद मचवाके चले जाते हैं क्योंकि
सफाईकर्मी इन गलियों को साफ नही करते अगर कोई
इन कुत्ते पालने वाले साहबजादों को टोका तो ये तपाक से कहते हैं कि यहां न पोट्टी
करायें तो क्या आसमान में करायें, ये गली पहले से ही गंदी है।
एनजीओ सोसायटी फॉर पब्लिक कॉज ने दिल्ली
उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर यह मांग की है कि आवारा कुत्ते और बंदरों पर लगाम
लगाया जाना चाहिये। दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 की धारा 399
के तहत आवारा कुत्तों पर नियंत्रण व नियमन के लिए नगर निगम
जिम्मेदार है। सड़क पर आवारा कुत्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए
स्वच्छ भारत अभियान में बाधा है। कुत्तों के काटने पर पर्यावरण व वन मंत्रालय
पीड़ित या मरने वाले के आश्रितों को समुचित रूप से मुआवजा प्रदान करने के लिए बाध्य
है। इसलिये ये आवश्यक है कि सभी पालतू कुत्तों का पंजीकरण करना अनिवार्य किया जाए
और उनपर कॉलर बैंड और टैग लगाना भी अनिवार्य हो। यदि कोई कुत्ता बिना टैग के पकड़ा
जाता है तो उसे जब्त कर उसके मालिका पर जुर्माने का प्रावधान किया जाए। उपरोक्त एनजीओ
की मांग की जितनी तारीफ की जाये कम है।
वैसे देखा जाये तो अमेरिका आदि देश में
जब कोई कुत्ते को बाहर घुमाने निकलता है तो साथ में पोलथीन और बोतल का पानी भी लेकर निकलता है। यदि कुत्ते ने कहीं पोट्टी कर दी तो उसे
तुरंत साफ करके वहां पानी डालना पड़ता है। जबकि भारत में कुत्ते की पोट्टी कराने वाले साहबजादों को कोई टोकने की हिमाकत करता है तो वो
लड़ जाते हैं।
इसलिये अब समय की मांग है कि इन आवारा कुत्तों
पर लगाम लगाया जाय व कुत्तों को शौकिया पालने वाले लोग जो सर्वत्र गंदगी फैलाये हैं
ऐसों की जमकर खबर ली जाये। इस संदर्भ में नगर
कर्मचारी के अधिकारी लापरवाही करें तो उन्हें भी बख्शा नही जाना चाहिये। दिल्ली
के हर गली में हर रोज झाड़ू लगनी चाहिये। वीआईपी लोगों द्वारा कुत्तों द्वारा जहां-तहां पोट्टी कराने पर कड़ी फाइन लगना चाहिये।
सरकार को इस तरह गंदगी करवाने वाले लोगों के लिये कड़े प्रावधान तैयार करना चाहिये
जिससे देश में चल रहे मोदी जी के सफाई अभियान को एक मुकाम तक पहुंचाया जा सके।
मोदी के स्वच्छता अभियान में आवारा
कुत्ते बाधक
http://www.vijayvani.in/blog/2015/07/25/%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E2%80%8D%E0%A4%B5%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E2%80%8D%E0%A4%9B%E0%A4%A4%E0%A4%BE-%E0%A4%85%E0%A4%AD%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE/
आवारा कुत्तों के आतंक को नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं:
आवारा कुत्तों ने 10 वकीलों को काट खाया
आवारा कुत्तों ने बच्ची को काट खाया
आवारा कुत्तों ने कई लोगों को काट खाया
http://www.bhaskar.com/news/HAR-OTH-MAT-latest-hansi-news-023002-1298233-NOR.html
खन्ना में पागल कुत्तों का आतंक,
18 लोगों को काट खाया
कुत्तों ने 15 और लोगों को काट खाया
पागल कुत्ते ने काट खाया राहगीर
पागल कुत्ते ने
काट खाया बच्चों को
http://www.navswadesh.org/mp-news/%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A4%B2-%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%87-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%9F-%E0%A4%96%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%AC%E0%A4%9A/
No comments:
Post a Comment