नई दिल्ली। शर्मा गैस कम्पनी, दुकान नंबर ए-1/2, एच ब्लॉक, सनातन धर्म मंदिर बाजार, उत्तम नगर, दिल्ली, 110059 ने
अपने गैस सिलिण्डर ग्राहकों के
साथ भारी लूट मचाकर रख दी है। शर्मा गैस कम्पनी
में गैस पहुंचाने वाले लड़के अपने गैस चोरी को इस तरह से अंजाम देते
हैं कि उनकी चोरी पकड़ी न जाये। एक नही कई
बार इनकी चोरी पकड़ी गई है मगर इस एजेंसी के मालिक मीडिया और पुलिस को मैनेज करके
अपना लूट बरकरार रखा है। उत्तम नगर शर्मा
गैस कम्पनी में काम करने वाले एक
कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शर्मा गैस एजेंसी पुलिस और बिकाऊ
मीडिया को पैसा देती है इसलिये आज तक इनकी चोरी पकड़ी नही गई। शर्मा गैस कम्पनी में गैस चुराने वाले लड़के बेखौफ होकर कहते हैं
कि पुलिस में शिकायत करनी हो तो कर दो हमें किसी का डर नही है। प्रत्यक्षदर्शियों
के मुताबिक कई गृहणियां शर्मा गैस कम्पनी
के काली कारस्तानी से फूट-फूट कर
रोने-विलखने लगती हैं मगर गुप्ता गैस एजेंसी के दुष्ट कर्मचारियो को जरा सी तरस
नही आती। शर्मा गैस कंपनी हर सिलिण्डर में दो से तीन किलो गैस कम भरके देती है।
ग्राहक यदि इनके उपर विश्वास करता है तो उसके साथ धोखा होता है क्योंकि यह कंपनी
जानती है कि ग्राहकों के पास तराजू होता ही नही ऐसे में सिलिण्डर ग्राहकों को इनके उपर विश्वास करने के सिवा कोई रास्ता
नही बचता। इतना ही नही ये गैस सिलेण्डर वेण्डर अपने धोखे से ग्राहकों के
गैस निकालकर खुले में गैस बेचनेवाले
दुकानदारों को बेंच देते हैं और ये
दुकानदार 70, 80 या 100 रूपये किलो गैस बेंचकर भारी मुनाफा कमाते हैं जबकि इस तरह
से खुले में गैस बेचना भारी अपराध है।
खुले में गैस बेचने वाले
दुकानदारों को पुलिस भी नही हाथ लगाती क्योंकि उनकी इस लूट में पुलिस को
भी हिस्सा मिलता है।
अभी हाल में गत 19 नवंबर, 2014 को सी-48, संजय इंक्लेव उत्तम नगर के निवासी राजीव कुमार के
यहां गैस डिलवरी करने वाला लड़का मुनीस ने गैस सिलिंडर दिया था। ये लड़के अपने पास
तराजू-कांटा नही रखते और दुर्भाग्य से राजीव कुमार के यहां वजन करने वाला तराजू
नही था जिससे गैस सिलिंडर का वजन नही किया जा सका। इसी का फायदा गैस डिलीवरी
करने वाले मजदूर अक्सर उठाते रहते हैं।
वैसे भी घर के गृहणियों की आदत होती है कि
गैस सिलिंडर समाप्त होने के कुछ दिन पहले बुकिंग करा लेती हैं ताकि आने वाले
दिनों में सिलिंडर की किल्लत से बचा जा सके। इत्तेफाक से 11 दिसंबर को तौलने वाला कांटा
मिल जाने पर सिलेंडर को तौला गया तो उसमें
करीब दो किलो गैस कम था। उस डिलीवरी वाले लड़के को फोन कर जब गैस कम की शिकायत की
गई तो उसने सिलेंडर बदलने से साफ मना कर
दिया। पुलिस में शिकायत की धमकी देने के बावजूद
उस लड़के ने कहा कि जो करना हो करो हम सिलेंडर नही बदलेंगे।
आज के तारीख तक उस सीलेंडर के सील को नही तोड़ा गया है कोई भी जांच कर सकता है। जब करीब 11 दिसंबर को डेढ़ बजे शर्मा
गैस कम्पनी जाकर राजीव कुमार ने शिकायत
कराना चाही तो गुप्ता गैस एजेंसी का शटर बंद था। बाद में फोन करके इसकी शिकायत
करना चाही तो गुप्ता गैस एजेंसी के
लापरवाह कर्मचारियों ने फोन को नही उठाया। 12 दिसंबर, 2014 को पुन: शिकायत करने पर शर्मा गैस कंपनी ने सिलेण्डर बदलने से साफ मना कर दिया।
अखिल भारत हिन्दू महासभा और रामाधार
फाउण्डेशन शर्मा गैस कम्पनी के लाइसेंस को रद्द करने के लिये आंदोलन
चलायेगा और प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व पेट्रोलियम
मंत्री से शर्मा गैस एजेंसी की गैस कम देने की शिकायत करेगा।
नेट पर शर्मा गैस कंपनी के खिलाफ कई लिंक मिले हैं:
इण्डेन शर्मा गैस एजेंसी उत्तम नगर ने ग्राहकों को परेशान कर रखा है
indane gas (sharma gas agency uttam nagar
delhi
ग्राहकों से शर्मा गैस कंपनी की लूट
http://www.ugtabharat.com/%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%B6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%BE-%E0%A4%97%E0%A5%88%E0%A4%B8-%E0%A4%95%E0%A4%82%E0%A4%AA/
ग्राहकों से शर्मा गैस कंपनी की लूट
http://kranti4people.com/article.php?aid=4425
ग्राहकों से शर्मा गैस कंपनी की लूट
शर्मा गैस कंपनी नंबर-28564167\28564166\28564168\43070133
ऑनर अमित गुप्ता मोबाइल- 9210415454
चोरी में शामिल गैस वेंडर मुनीस मोबाइल-8505904765
रविन्द्र कुमार द्विवेदी
No comments:
Post a Comment